MP News: छिंदवाड़ा में BJP के वरिष्ठ नेता कन्हाई राम रघुवंशी ने खुद को मारी गोली, घर पर मिला शव

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वरिष्ठ BJP नेता कन्हाई राम रघुवंशी ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने अपने घर पर खुद को गोली मार ली, जहां से उनका शव बरामद हुआ है.
mp news

BJP के वरिष्ठ नेता कन्हाई राम रघुवंशी

MP News (मुकेश तिवारी/छिंदवाड़ा): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में BJP के सीनियर नेता और छिंदवाड़ा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कन्हाई राम रघुवंशी ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने अपने आप को गोली मार ली. उनके घर से उनके शव को बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

BJP के सीनियर नेता कन्हाई राम रघुवंशी ने की आत्महत्या

घटना शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे की है. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और वरिष्ठ BJP नेता कन्हाई राम रघुवंशी ने अपनी 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली. कन्हाई राम रघुवंशी चार बार छिंदवाड़ा के BJP जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही छिंदवाड़ा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष भी थे.

खुद को कमरे में रखा था बंद

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बताया कि 70 साल के कन्हाई राम रघुवंशी ने खुद को कमरे के अंदर बंद करके रखा था. जब गोली की आवाज आई तो घर वालों ने दरवाजा तोड़ा. इसके बाद चला कि उन्होंने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनके दो पुत्र औक पुत्री है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh के 15 हजार शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने नियमित करने के लिए बनाई कमेटी

BJP जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि कन्हाई राम रघुवंशी काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. वह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य थे. उनका इस समय चला जाना पार्टी के लिए बहुत ही दुखद है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसको जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- MP News: जिस कारोबारी के बच्चों ने राहुल गांधी को दी थी अपनी गुल्लक; उसने पत्नी संग लगाई फांसी, कुछ दिनों पहले ED ने मारा था छापा

ज़रूर पढ़ें