MP News: ‘जो रक्षाबंधन का त्योहार ही नहीं मनाते उन्हें लाड़ली बहना योजना में अतिरिक्त 250 क्यों?’ BJP के वरिष्ठ नेता ने किया सवाल

MP News: रघुनंदन शर्मा ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्होंने इसीलिए रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अतिरिक्त ढाई सौ रुपए का प्रावधान किया है.
Raghunandan Sharma has raised questions regarding giving special Rs 250 to the beneficiaries of Ladli Brahmin Yojana on Rakshabandhan.

रघुनंदन शर्मा ने लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को रक्षाबंधन पर विशेष ढाई सौ रुपए देने को लेकर सवाल उठाए है.

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राज्य की हर महिला के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त डालने का ऐलान किया है. जिसकी वजह से लाडली बहनों में खुशी का माहौल है. लेकिन अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को रक्षाबंधन पर विशेष ढाई सौ रुपए देने को लेकर सवाल उठाए है. रघुनंदन शर्मा का कहना है कि जो रक्षाबंधन का त्यौहार ही नहीं मनाते उनको लाडली बहना योजना के तहत अतिरिक्त ढाई सौ रुपए का लाभ क्यों मिलना चाहिए.

BJP सरकार महिलाओं के लिए संवेदनशील

रघुनंदन शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बहुत संवेदनशील होकर काम करती है. विशेष रूप से महिलाओं के लिए, इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्होंने इसीलिए रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अतिरिक्त ढाई सौ रुपए का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक, झरने में नहाते समय डूबने से मौत

बता दें कि 1 अगस्त को सतना जिले के चित्रकूट में सीएम महिलाओ मिलने पहुंचे थे. वहां सीएम ने लाडली बहनों से राखी बंधवाई थी.  बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि सावन में प्रत्येक लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे. यह राशि हर महीने जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी. यानी इस एक अगस्त को राज्य की हर महिला के खाते सरकार की ओर से 1250 के स्थान पर 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

क्या है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ चलाई हुई है. इस योजना के तहत हर महिला को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं. मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी, 2023 में इस योजना की घोषणा की थी.

ज़रूर पढ़ें