MP News: आधी रात में 7 IPS के तबादले, सीएम के नए ओएसडी बने राकेश गुप्ता; 3 जिलों के एसपी भी बदले गए

MP News: अपर परिवहन आयुक्त ग्वालियर उमेश जोगा का तबादला कर दिया गया है. जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) बनाया गया है. उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया कमिश्नर बनाया गया है
transfer

फाइल इमेज

MP News: मंगलवार देर रात 7 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया. रात करीब 1 बजे गृह विभाग से आदेश जारी किए गए. इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है. वर्तमान ओएसडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं. हिंगणकर 19 फरवरी 2024 को सीएम के ओएसडी बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें: विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को जान का खतरा; सुरक्षा की मांग की, विरोधियों पर डकैतों का साथ देने का लगाया आरोप

तीन जिले के बदले गए पुलिस अधीक्षक

अपर परिवहन आयुक्त ग्वालियर उमेश जोगा का तबादला कर दिया गया है. जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) बनाया गया है. उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया कमिश्नर बनाया गया है.

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार तीन जिलों के एसपी भी बदले गए. इन जिलों में देवास, बड़वानी और जबलपुर शामिल हैं. जबलपुर पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है. देवास एसपी संपत उपाध्याय का तबादला करते हुए जबलपुर का नया एसपी बनाया गया है. बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास और इंदौर पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी बनाया गया है.

ज़रूर पढ़ें