MP News: प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी; पचमढ़ी में तापमान 5.8 डिग्री, मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी दी

MP News: प्रदेश का सबसे ठंडा शहर पचमढ़ी बना हुआ है. यहां रविवार और सोमवार की रात को यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश की बात करें तो 8 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है
Severe cold continues in Madhya Pradesh, minimum temperature recorded in Pachmarhi was 5.8 degree Celsius

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. सुबह और रात के अलावा दिन की हवा भी सर्द हो गई है. प्रदेश के कई इलाकों में पारा सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

बर्फबारी और पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

नवंबर का महीना लगभग गुजर गया है. अभी तक मावठ(सर्दियों में होने वाली बारिश) नहीं गिरी है. इसके बावजूद ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड) में बर्फबारी, उत्तर-पश्चिम से आनी वाली सर्द हवा और जेट स्ट्रीम की वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ी है. विभाग ने दिसंबर के महीने ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मावठ गिरने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल पर APK फाइल भेजकर ठगी करने का मामला, भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कोहरे और धुंध की चेतावनी जारी की

रात और सुबह ओस देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे और धुंध की चेतावनी दी है. राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग, बुंदेलखंड और रीवा संभाग में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.

पचमढ़ी सबसे ठंड शहर बना हुआ

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर पचमढ़ी बना हुआ है. यहां रविवार और सोमवार की रात को यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे प्रदेश की बात करें तो 8 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. मंडला में 7.5 , उमरिया में 9, मलाजखंड में 9.1 और राजगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. रविवार-सोमवार की रात में भोपाल का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं जबलपुर दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा जहां 9.9 डिग्री रहा. इंदौर में 13.6 और ग्वालियर में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें