कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म पूरी, पत्नी का हाथ पकड़कर किया जमकर डांस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल चौहान की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. उनके घर से मंडप, हल्दी और चिकट की रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
shivraj_singh_son

शिवराज सिंह के बेटे की शादी की रस्में शुरू

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. उनके घर से रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. खुशियों भरे पलोंं में शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह का हाथ पकड़कर जमकर डांस भी किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के मंडप, हल्दी और चीकट की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं.

मंडप की हुई स्थापना

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौधरी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी के लिए रस्में शुरू हो गई हैं. मंगलवार को मंडप की स्थापना की गई है. अपने खुशियों के पल को सबके साथ शेयर करते हुए शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आज बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई. मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया. श्री गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता—ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तु देव की पूजा-अर्चना की. साथ ही, मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण कुणाल के फूफा जी द्वारा संपन्न कराया गया.’

हल्दी की रस्में हुई पूरी

बुधवार को कुणाल की हल्दी की रस्म भी पूरी हुई. इस दौरान सबने कुणाल को हल्दी लगाई और नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया. इस रस्म की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं.

चीकट की रस्म

हल्दी की रस्म के बाद चीकट की रस्म भी निभाई गई. इस रस्म की तस्वीरें शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हमारी सनातन परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व होने वाली हर रस्म का अपना विशेष महत्व होता है. विवाह संस्कार में मामा पक्ष से होने वाली मायरा (चीकट) रस्म अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह रस्म मामा द्वारा वर-वधू के विवाह में श्री वृद्धि, समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए की जाती है.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘आज मेरी धर्मपत्नी साधना के मायके मसानी परिवार (गोंदिया) द्वारा पूरे उत्साह एवं स्नेहभाव से मायरे की सामग्री प्रदान की गई. यह रस्म केवल उपहार देने की नहीं, बल्कि स्नेह, कर्तव्य और शुभाशीष की परंपरा को निभाने का प्रतीक है. परिवार के सभी मान्यजनों और परिजनों की उपस्थिति में यह रस्म हर्षोल्लास एवं मंगलमय वातावरण में संपन्न हुई.’

पत्नी का हाथ पकड़कर किया डांस

इस खुशी के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह का हाथ पकड़कर जमकर डांस किया और अपनी खुशियां जाहिर की. साधना सिंह ने भी उनका साथ दिया और दोनों के डांस को लोग देखते रहे.

ये भी पढ़ें- फरवरी का महीना Madhya Pradesh के लिए बेहद खास, PM मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत इन VIP’s का रहेगा मूवमेंट, जानें वजह

14 फरवरी को होगी शादी

14 फरवरी को शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी शादी भोपाल में होगी.

ज़रूर पढ़ें