MP News: लीला साहू के वायरल वीडियो पर बोले सांसद राजेश मिश्रा- DPR बनना शुरू हो गई है, जल्द सड़क बनेगी

MP News: दरअसल मीडिया में आने का किसी-किसी का नेचर होता है. मैं कहता हूं ये अच्छा नेचर होता है और मीडिया भी एक माध्यम होता है लोगों के पास पहुंचने का. वो (लीला साहू) उस माध्यम से आ रही हैं. मुझे जो काम करना है वो कर रहा हूं
Sidhi MP Rajesh Mishra spoke on Leela Sahu's viral video

लीला साहू के वायरल वीडियो पर बोले सांसद डॉ. राजेश मिश्रा

MP News: कुछ दिनों पहले सीधी जिले की लीला साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो लगातार गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रही थीं. लीला साहू ने सांसद समेत पीएम से भी सड़क बनवाने की अपील की थी. उस वीडियो के वायरल होने के बाद विस्तार न्यूज़ ने सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से बात की.

सड़क की DPR बन गई है- सांसद

विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि दरअसल मीडिया में आने का किसी-किसी का नेचर होता है. मैं कहता हूं ये अच्छा नेचर होता है और मीडिया भी एक माध्यम होता है लोगों के पास पहुंचने का. वो (लीला साहू) उस माध्यम से आ रही हैं. मुझे जो काम करना है वो कर रहा हूं. अभी मैंने 22 नवंबर को दिशा की सीधी में मीटिंग की है. वो(लीला साहू) जाएं दिशा की मीटिंग का पूरा एजेंडा निकाल लें. हमने उस मुद्दे को प्राथमिक तौर से रखा है जिस सड़क की मांग खड्डी के पास वाली उन्होंने मांग की है. उस सड़क की डीपीआर (DPR) बनना शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन की बिना वजह चेन पुलिंग करने वाले सावधान! अब देना इतना मोटा जुर्माना

लीला साहू का कौन सा वीडियो हो रहा वायरल

सीधी जिले के खड्डी खुर्द में रहने वाली लीला साहू का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बघेली में वह कह रही हैं- ‘आपको क्या लगता था हम नहीं लौटेंगे? नहीं… जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं तब तक नेता जी को छोड़ेंगे नहीं.. गई नवंबर गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ…’ इस वीडियो के जरिए लीला कह रही हैं- ‘मैं लीला साहू आपको बताना चाहती हूं कि सीधी के माननीय सांसद राजेश मिश्रा के कहने के अनुसार नवंबर से हमारे गांव की रोड का काम शुरू होना था. मैं उनके वादे का लास्ट नवंबर तक इंतजार की, लेकिन अभी तक हमारे गांव की रोड का कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है. मैं अब शांत नहीं बैठूंगी क्योंकि पहले भी मेरा मकसद सिर्फ वायरल होना नहीं था. मेरा मकसद था अपने क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र सेंधवा (पंचायत भवन) से बरौं (मौहरिया टोला), खड्डी खुर्द (बगइहा टोला) तक के सड़क के लिए आवाज उठाना.’

ज़रूर पढ़ें