MP News: अशोकनगर में कांग्रेस नेताओं पर FIR को लेकर कार्यकर्ताओं का मौन प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया था

MP News: लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान देने के बाद अशोकनगर में युवा कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया था
Silent protest by Congress workers in Ashoknagar

अशोकनगर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया

MP News: बीते दिन लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पूरे प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. सड़कों पर उतरने का कारण यह है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस खासी नाराज दिखाई दे रही है. जिसको लेकर आज अशोकनगर के स्थानीय अंबेडकर पार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

बीते दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुआ था मामला दर्ज

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर विवादित बयान देने के बाद अशोकनगर में युवा कांग्रेस द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया था. जिसे लेकर अशोकनगर पुलिस द्वारा 9 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था. इसी के खिलाफ आज कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन भी बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, बोले- मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए कोर्ट जाएंगे, यह BJP नहीं, माफिया की सरकार है

शाक्य को विधायकी छोड़ देना चाहिए- बरैया

बीते दिन विधानसभा में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अपनी सहमति दर्ज कराई थी. जिसे लेकर कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया का एक बयान सामने आया था. इसके बाद अब अशोक नगर विधायक का भी बयान सामने आया है. अशोकनगर विधायक ने कहा है कि जिस सीट से वह निर्वाचित होकर आए हैं वह भी डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से आए हैं. अगर उन्होंने बयान का समर्थन किया है तो उन्हें विधायकी छोड़ देना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें