MP News: रीवा के सरकारी ऑफिस को मिलेगी सूर्य घर योजना से बिजली, घर में सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी 78 हजार की सब्सिडी

MP News: साल 2018 में स्थापित कंपनी ने पूरे प्रदेश में 133 स्थान पर सोनल पैनल लगाए हैं. इन जगहों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कॉलेज रीवा भी शामिल है. शासकीय भवनों में सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में मांगे गए हैं
Solar panels will be installed on government buildings of Rewa under PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

सांकेतिक तस्वीर

MP News: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है. रीवा जिले के सभी सरकारी इमारतों में एक साल में सोलर पैनल लगाकर बिजली की खपत को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रेस्को कंपनी की स्थापना की है. छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकारी इमारतों में रेस्को कंपनी सोलर पैनल लगाएगी. इसके साथ ही 25 साल तक मेंटेनेंस करेगी. इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिए जा चुके हैं.

पूरे प्रदेश में 133 जगहों पर लगे सोलर पैनल

साल 2018 में स्थापित कंपनी ने पूरे प्रदेश में 133 स्थान पर सोनल पैनल लगाए हैं. इन जगहों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कॉलेज रीवा भी शामिल है. शासकीय भवनों में सोलर पैनल लगाने के प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में मांगे गए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि नगर निगम आयुक्त शहर के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगवाने की पहल करें. इसमें निजी भवनों, होटल आदि को भी शामिल करें. लगभग सभी शासकीय भवनों पर लगाने की योजना है जिससे बिजली का खर्च बचेगा साथ ही बिजली गुल होने पर वैकल्पिक रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होने पर इसका ग्रेड के माध्यम से उद्योग सिंचाई तथा अन्य कार्यों में उपयोग हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: MP बना मसाला स्टेट; देश में पहला स्थान, 2023-24 में मसाले का उत्पादन 54 लाख मीट्रिक टन पहुंचा

5 हजार से 200-300 रुपये हुआ बिल- लाभार्थी

सोलर पैनल लगाने वाले प्रमोद द्विवेदी बताते हैं कि इससे बिजली की बचत तो होती ही है. जो भी 5 हजार रुपये बिजली का बिल देता है उसे दो सौ से तीन सौ रुपए में बिजली मिल रही है. एक सोलर प्लांट की लाइफ लगभग 30 साल होती है. सोलर पावर प्लांट का कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि यह इन्वर्टर में करंट जाता है जिसे वह एसी एनर्जी में बदलता है. साथ ही इस सोलर पैनल से बिजली लेने वाले शिवम पांडे विस्तार न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताते हैं कि इसका उनको इसका लाभ मिल रहा है. यह लंबे समय की योजना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है. जिसमें आगे और भी लाभ देखने को मिलेगा.

78 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी- कलेक्टर

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल बताती हैं कि सरकारी दफ्तरों में तो इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. अगर कोई निजी छत पर सोलर पैनल लगता है 3 किलो वाट का तो उसे 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं बनाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग सोलर पैनल की तरफ शिफ्ट हो सकें.

ज़रूर पढ़ें