MP News: अगली कैबिनेट मीटिंग में आ सकता है नई एविएशन पॉलिसी का प्रस्ताव, हर 150 किमी में बनेंगे कार्गो एयरपोर्ट
MP News: अगली कैबिनेट बैठक में नई एविएशन पॉलिसी लाएगी राज्य सरकार
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एयर कनेक्टिविटी (Air Connectivity) को बढ़ाने और एविएशन पॉलिसी (Aviation Policy) में बदलाव के लिए नई नीति लाने जा रही है. 24 जनवरी को महेश्वर (Maheshwar) में होने जा रही कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस नई विमानन नीति को लाया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है.
हर 150 किमी में बनाए जाएंगे कार्गो एयरपोर्ट
नई एविएशन पॉलिसी में यह तय किया गया है कि हर 150 किलोमीटर के दायरे में एक कार्गो एयरपोर्ट की स्थापना की जाएगी. इससे प्रदेश में कार्गो प्लेन की आवाजाही के लिए सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही प्लेन के जरिए सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी.
ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 69 DSP, CSP और SDOP के तबादले, देर रात जारी हुई लिस्ट
नए एयरपोर्ट के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नए एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है. वहीं 6 जिलों में एयरस्ट्रिप बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विमानन विभाग को प्रपोजल भेजा है. इससे लोगों को एक डेस्टिनेशन से दूसरे डेस्टिनेशन तक जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही टूरिज्म, धार्मिक स्थलों पर पहुंच में भी आसान हो जाएगी. दुर्गम और दूर-दराज के इलाकों में कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इसके अलावा विमान सेक्टर से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार में भी वृद्धि होगी.
मध्य प्रदेश में अभी 7 एयरपोर्ट हैं
पूरे प्रदेश की बात करें तो 7 एयरपोर्ट हैं. इन एयरपोर्ट्स में इंदौर का देवी अहिल्या बाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट, जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट, ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट, खजुराहो हवाईअड्डा, रीवा और सतना एयरपोर्ट शामिल हैं.
सतना एयरपोर्ट को छोड़कर बाकी 6 एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं. यहां से प्रदेश और देश के अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है. इंदौर एकमात्र शहर है जहां इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन में है. भोपाल हवाईअड्डे को कार्गो एयरपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.