इंदौर में पटाखा फोड़ने पर भारी बवाल! जमकर हुआ पथराव, मस्जिद में भी तोड़फोड़

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच भारी बवाल हो गया है. विवाद इतना बढ़ा की पथराव हो गया. साथ ही पक्ष के लोगों ने मस्जिद पर तोड़फोड़ भी कर दी.
mp news

इंदौर में भारी बवाल!

MP News: इंदौर जिले के छत्रीपुरा थाना इलाके में दीवाली के अगले दिन पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. भीड़ ने कई गाड़ियों को तोड़ दिया. इसके अलावा एक पक्ष द्वारा मस्जिद में भी तोड़फोड़न करने की बात सामने आई है. भारी बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. अब तक किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

जानें पूरा मामला

घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार दोपहर को एक पक्ष के बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे. इस दौरान उनके घर के सामने रहने वाले एक धर्म विशेष के पक्ष ने पटाखा फोड़ने से मना कर दिया. इस पर बच्चों ने कहा कि दिवाली है तो सामने वाले पक्ष ने उनके घर पर पत्थरों से हमला कर दिया.  यह पूरी घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हुई है.

गाड़ियों को तोड़ा

विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष की भीड़ ने गाड़ियां पलटा दीं और कांच फोड़ दिए. इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे मामला और बिगड़ गया. इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा मस्जिद में पथराव और तोड़फोड़ करने की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें- इधर मना जश्न उधर शुरू हुई सफाई! 7000 सफाई मित्रों ने देश के सबसे स्वच्छ शहर को चमकाया

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. DCP, CSP और TI समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही दंगा निरोधक वाहन को भी लगाया गया है. पुलिस हालात काबू में करने की कोशिश में जुटी हुई है.

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

इसके अलावा जैसे ही पथराव और घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विरोध दर्ज करने लगे. जोर-जोर से नारेबाजी भी की.

ये भी पढ़ें- MP में फिर खुलेगी 136 केसों की बंद फाइल! सरकार को चूना लगाने वालों के खिलाफ केस के लिए लिखा पत्र

ज़रूर पढ़ें