MP News: खाद को लेकर राजनीति; कंषाना बोले- किसान खाद की दुकान पर भीड़ लगा रहे, सिंघार ने मांगा कृषि मंत्री का इस्तीफा
MP News: मध्य प्रदेश में खाद (Fertilizer) की किल्लत को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. जहां एक ओर प्रदेश सरकार का कहना है कि राज्य में खाद की किल्लत नहीं है. वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर खाद की कमी को लेकर आरोप लगा रहा है. इन सबके बीच मोहन सरकार में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का बयान सामने आया है जो अजीब है.
“कौन से कांग्रेसी मित्र को खाद चाहिए…हमसे संपर्क करे” MP में खाद की कमी को लेकर बोले कृषि मंत्री@Aidalsinghkbjp #MadhyaPradesh #Agriculture #minister #manure #shortage #VistaarNews @vivekpa12878532 @anshikaaadubey pic.twitter.com/JZUYIoRAtz
— Vistaar News (@VistaarNews) December 5, 2024
प्रदेश में खाद की कमी नहीं है- कृषि मंत्री
खाद की कमी को लेकर एदल सिंह कंषाना ने कहा कि प्रदेश में खाद की कहीं कमी नहीं है. जहां कमी है…कांग्रेस बताएं वहां घर-घर पहुंचा दूंगा खाद. खाद खरीदी केंद्रों पर किसानों की बढ़ती भीड़ को लेकर कहा कि एक दुकान पर खाद नहीं है तो दूसरे दुकान पर किसान जाते हैं. 40-50 किसानों की वजह से लाइन लग जाती है.
खाद की समस्या पर सफाई देते हुए कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि मेरा विभाग नहीं है. सहकारिता के जरिए खरीदी होती है. फिर भी सवाल पर जवाब दे रहा हूं.
उमंग सिंघार ने कंषाना के बयान पर निशाना साधा है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्प ज्ञानी कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. मध्य प्रदेश में किसान खाद को लेकर परेशान हैं. मंत्री कह रहे हैं कि कहीं पर समस्या नहीं है. जब कृषि मंत्री को किसानों के बारे में जानकारी ही नहीं है तो इस्तीफा उन्हें दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रामनिवास रावत का इस्तीफा हुआ मंजूर, जानिए कौन होगा अगला वन मंत्री
सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे
विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद की कमी और उपलब्धता को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सीएम ने खाद की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसके साथ ही खाद की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए थे.