MP शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, इस दिन होगा एग्जाम, जानें जरूरी गाइडलाइंस

MP News: MPESB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा दो पालियों में होगी.
MP News

शिक्षक भर्ती परीक्षा

MP News: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी के लगभग 10000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्तियां होंगी.

20 अप्रैल को होगी परीक्षा

MPESB द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक होगी.

17 मार्च तक चली आवेदन की प्रक्रिया

प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2025 था. हालांकि इस वैकेंसी के लिए फिर से 10 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई, जो 17 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया जारी रही.

ये ही पढ़े- Ram Navami: CM मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने किया कन्या पूजन, हाथों से खिलाया खाना

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस

  1. सभी कैंडिडेट्स के लिए आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. केवल UIDAI द्वारा सत्यापित ई-आधार को ही मान्यता दी जाएगी.
  2. कैंडिडेट्स को मूल मतदाता, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट केंद्र पर लाना होगा.
  3. नियम पुस्तिका में निर्धारित परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी /VID नंबर भी अनिवार्य रूप से साथ लानाअनिवार्य है.
  4. परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  5. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा.

इन शहरों में बनाएं जाएंगे परीक्षा केंद्र

इस परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल , ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, बालाघाट, खंडवा, नीमच, सागर, सतना, सीधी, रतलाम, रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें