MP News: ‘किसानों की स्थिति लगातार हो रही खराब’, जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
MP News: प्रदेश भोपाल स्थिति प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शासन, प्रशासन, बीज कंपनियों पर जमकर आरोप लगाए. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. उज्जैन में रोज एक मर्डर होता है. उन्होंने सरकारी अधिकारियों पर भी निशाना साधा.
सरकारी अधिकारी सालों से एक स्थान पर पदस्थ्य
पटवारी ने कहा कि पिछले 15 सालों से कई अधिकारी एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. बीज कंपनियां इनका ट्रांसफर नहीं होने दे रही. सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी 15 साल से जमे हुए है, 10% कमीशन लेते हैं. एमडी को 5%, मंत्री को 25% कमीशन, बाकी 10% छोटे कर्मचारी भ्रष्टचार करते हैं. उज्जैन, अशोकनगर, मंदसौर सहित कई जिलों में उन्नत बीज की जगह बोगस बीज का उत्पादन करते हैं.
हमारे देश के कृषि मंत्री @ChouhanShivraj जी संसद में किसानों को लेकर बड़े बड़े भाषण दे रहे है!
लेकिन बतौर मुख्यमंत्री आपने ही मध्यप्रदेश के किसानों से वादा किया था कि गेहूं-धान के लिए क्रमशः ₹2700 और ₹3100 का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा! चुनाव के बाद चली पर्ची में आप तो… pic.twitter.com/VHB6pbi408
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 27, 2024
किसानों की स्थिति लगातार बदतर हो रही
उन्होंने किसानों की बात करते हुए कहा कि किसानों के साथ लगातार करप्शन हो रहा है कमीशन का खेल चल रहा है. निजी कंपनियां कृषक से एग्रीमेंट करती है. कृषक की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है. इसके साथ ही पटवारी ने कहा कि किसानों को गेहूं और धान का 3100 और 2700 नहीं रेट दिया गया. वहीं बुदनी में बने रहे बुदनी रेल लाइन, नेशनल हाई वे में किसानों का मुआवजा कम किया गया.
8 महीने से ईओडब्लयू से शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. 38 लाख क्विंटल बीज का प्रमाणीकरण हुआ. जिसमें करीब ढाई हजार करोड़ कंपनियों ने खाया. ढाई हजार करोड़ मंत्रियों अधिकारियों ने खाए. जिसका ऑडियो कांग्रेस ने जारी किया.