MP News: छात्रों की फीस वापस न करने पर तीन स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर का एक्शन, लगाया 2-2 लाख रुपए का जुर्माना

MP News: एक महीना बीत जाने के बाद भी स्कूल संचालकों ने फीस वापसी की प्रक्रिया चालू नहीं की थी. उसके बाद स्कूल संचालकों ने कुछ दिन की मोहलत मांगते हुए कहा कि अभी वह हिसाब लगा रहे हैं.
MP News, Madhya Pradesh, Gwalior, DM Gwalior, Private Schools

तीन स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर का एक्शन

MP News: ग्वालियर में छात्रों से मनमानी फीस वसूलने के मामले में कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है. कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने शहर के तीन बड़े स्कूलों पर दो-दो लाख का जुर्माना लगाया है. बता दें की फीस वृद्धि एवं अन्य मामले में स्कूलों को एक महीने पहले नोटिस जारी किए थे और इन स्कूलों को छात्रों के अभिभावकों को फीस वापस करने की निर्देश दिए थे लेकिन इन तीनों स्कूलों ने फीस वापस नहीं की इसके बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है.

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटिहार ने बताया है कि जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बिना तीन प्राइवेट स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कार्मल कॉन्वेंट और राम श्री कृष्णा स्कूल ने 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि की थी. जांच में यह मनमानी पकड़े जाने के बाद कलेक्टर ने तीनों स्कूलों को आदेश दिए के अध्यनरत सभी छात्रों को बड़ी हुई फीस वापस किया जाए और इसके लिए कलेक्टर रुचिका सिंह ने एक महीने का समय भी दिया था, लेकिन समय बीते जाने के बाद उन्होंने कोई भी फीस वापस नहीं की.

ये भी पढ़ें: MP News: दंपति की आंखों में मिर्ची झोंककर लूट-पाट, सोने-चांदी के साथ 8000 नगदी लेकर भागे बाइक सवार

एक महीना बीत जाने के बाद भी स्कूल संचालकों ने फीस वापसी की प्रक्रिया चालू नहीं की थी. उसके बाद स्कूल संचालकों ने कुछ दिन की मोहलत मांगते हुए कहा कि अभी वह हिसाब लगा रहे हैं, कुछ ही दिन बाद छात्रों की फीस वापस कर देंगे. इसके बाद कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान इन तीनों स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

ज़रूर पढ़ें