MP में बसंत पंचमी पर भोजशाला पहुंचे हजारों श्रद्धालु, सुरक्षा के लिए तैनात 700 जवान, बांदकपुर में भगदड़, 5 घायल
MP News: बसंत पंचमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु भोजशाला पहुंचे
MP News: आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस त्योहार को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. अलग-अलग शहरों के मंदिरों में पहुंचकर भक्त दर्शन कर रहे हैं. धार के भोजशाला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की थीं. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इसके अलावा ओरछा, उज्जैन, मैहर और ओरछा जैसे धार्मिक शहरों के मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे.
भोजशाला: सुरक्षा के लिए पुलिसबल तैनात
धार जिले में स्थित भोजशाला को फूलों से सजाया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और देवी सरस्वती की आराधना की. पूरे परिसर को भगवा झंडों से सजाया गया. इसके लिए जिला प्रशासन ने शानदान व्यवस्था की थी. किसी भी प्रकार की उन्होंने से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.
भोजशाला के 200 मीटर के एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया. 700 से अधिक पुलिस जवान को तैनात किया गया. 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए. 19 थाना प्रभारी और 9 गजेटेड ऑफिसर तैनात किए गए.
ये भी पढ़ें: घट्टिया के विधायक सतीश मालवीय के भाई ने बेटे की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ओरछा: श्रद्धालुओं ने किए राजा राम सरकार के दर्शन
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर भक्तों ने बड़ी संख्या में राम राजा सरकार के दरबार
में माथा टेक कर दर्शन किया. इसी दिन से लोग अपने शुभ कार्य की शुरुआत भी करते हैं.
हिंदू संस्कृति में होने वाले मुंडन संस्कार भी आज ही के दिन किए जाते हैं. बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे.
सांदीपनि आश्रम: विद्यारंभ संस्कार की शुरुआत हुई
उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में बसंत पंचमी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया. भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा की शिक्षा स्थली पर बच्चों का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया.
बांदकपुर: हल्की भगदड़, 5 महिला घायल
दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे. भक्तों ने भगवान महादेव के दर्शन किए. हल्की भगदड़ होने से 5 महिला घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है.