नए साल पर Gwalior किले का दीदार करने पहुंचे हजारों की संख्या में सैलानी, कड़ाके की ठंड फिर उत्साह की कमी नहीं

MP News: 2025 के आगाज के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर बड़ी संख्या में सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं
Thousands of tourists reached Gwalior Fort on New Year

न्यू ईयर पर हजारों की संख्या में सैलानी ग्वालियर फोर्ट पहुंचे

MP News: गुनगुनी धूप में आज नए साल के मौके पर ग्वालियर के सबसे खूबसूरत किले पर सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. हजारों की संख्या में कपल्स और युवा किले पर नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए. इसके साथ ही किले पर सबसे ज्यादा नए कपल्स भी देखे गए जो नए साल की मस्ती में डूबते हुए नजर आए. वहीं इस मौके पर किले के अलावा शहर के दर्जनभर ऐतिहासिक पर्यटकों पर काफी भीड़ देखी गई. गुजरी महल, तानसेन का मकबरा और सिंधिया पैलेस पर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमते हुए और मौज मस्ती करते नजर आए.

कड़ाके की ठंड फिर भी उत्साह में कमी नहीं

ग्वालियर चंबल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. 2025 के आगाज के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर बड़ी संख्या में सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्वालियर के ऐतिहासिक किले को दूर-दूर से देखने आते हैं. इसकी सुंदरता के सभी कायल हैं. अपनी फैमिली के साथ यहां आए हैं और नए साल का इंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Gwalior में कुत्तों ने 2 साल के मासूम को बनाया शिकार, अस्पताल में भर्ती, डॉग बाइट के 169 मामले दर्ज

दूर-दूर से पहुंच रहे हैं सैलानी

ग्वालियर किले के अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर सबसे ज्यादा युवाओं और नए कपल्स की भीड़ देखी जा रही है. सभी ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर दूर-दूर से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि नए साल में यहां पर पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी और यहां के खूबसूरत पैटर्न स्थल लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. यही कारण है कि नए साल के मौके पर लोग देश के सबसे खूबसूरत किले का दीदार करने के लिए आ रहे हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या युवा और युवतियों की है.

ज़रूर पढ़ें