Ujjain के महिदपुर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 17 घायल
Ujjain News: उज्जैन जिले के महिदपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. डेलची बुजुर्ग ग्राम के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और 17 मजदूर घायल हो गए. वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रुप से घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उज्जैन से रतलाम के ताल जा रहे थे
उज्जैन के बंजारी और डेलची बुजुर्ग गांव से मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर रतलाम जिले के ताल जा रहे थे. पिकअप में 22 मजदूर सवार थे. डेलचीबुजुर्ग गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 मजदूर घायल हो गए. वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिदपुर में घायलों का इलाज जारी है.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके दुख जताया है. लिखा कि आज उज्जैन जिला अन्तर्गत महिदपुर रोड क्षेत्र में डेलचीबुजुर्ग ग्राम के समीप मजदूरों को रतलाम ले जा रहे पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 मजदूरों की असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है.
ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर HC में याचिका दायर, याचिकाकर्ता ने कहा- कैंसर के मरीज बढ़ेंगे
दुर्घटना में घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है. साथ ही गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया है. प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों की नियमानुसार आर्थिक मदद की जाएगी.
बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.