MP News: MPPSC- 2024 एग्जाम आज, शामिल हो रहे 1.83 लाख परीक्षार्थी, सिर्फ एडमिट कार्ड और पेन के साथ अंदर एग्जाम हाल में एंट्री

MP News: रविवार को आयोजित हो रही एमपीएससी की परीक्षा 2 पालियों में हो रही है. जिसमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का है, परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित है.
MPPSE EXAM 2024

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में 1.83 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा आज यानी 23 जून को आयोजित हो रही है. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में 1.83 लाख परीक्षार्थी शामिल होने के लिए अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. रविवार को आयोजित हो रही एमपीएससी की परीक्षा 2 पालियों में हो रही है. जिसमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का है, परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित है. इस पेपर के लिए आयोग द्वारा 2 घंटे का समय निर्धारित है, परीक्षार्थियों के पास 12 बजे तक समय रहेगा. इसके बाद दूसरा पेपर दोपहर के 2.15 से सामान्य अभिरुचि परीक्षण का रहेगा. इसके लिए भी परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय मिल सकेगा. दूसरे पेपर के समाप्त होने की अवधि का समय शाम 4.15 बजे तक निर्धारित है.

MPPSC 2024 की परीक्षा के 110 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि, आयोजित हो रही परीक्षा में 110 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जानी है. लेकिन प्री परीक्षा के लिए रविवार को अभ्यर्थी लाखों की तादात में शामिल हो रहे हैं. केंद्रों में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है. प्रदेश के कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीनियर रिटायर्ड अधिकारियों को बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. यह ऑब्जर्वर परीक्षा की मॉनिटरिंग और शंका समाधान के लिए केंद्रो पर उपस्थित हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: Gwalior के सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर स्कूली छात्रा की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

परीक्षा तारीख को लेकर फैलाई जा रही थी भ्रामक खबरें

दरअसल, परीक्षा की तारीख को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी चलाई जा रही थी, जिस पर आयोग ने परीक्षार्थियों को भ्रम में न पड़ने की जानकारी साझा करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट लगातार चेक करने की सलाह दी. क्योंकि फेक न्यूज के चलते परीक्षार्थी लगातार परेशान हो रहे थे.

ज़रूर पढ़ें