Ujjain Trade Fair 2024: उज्जैन में लगेगा ग्वालियर जैसा व्यापार मेला, ऑटोमोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रहेगी धूम

Ujjain Trade Fair 2024: कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा 1 मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान और पीजीबीटी ग्राउंड में विक्रम व्यापार मेला लगाया जाएगा.

उज्जैन में होने वाले बड़े आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर

Ujjain Trade Fair: उज्जैन में भी अब ग्वालियर की तरह व्यापार मेला होगा. उज्जैन दशहरा मैदान पर उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला-2024 की शुरुआत होगी. व्यापार मेले में एक और दो मार्च को इंवेस्टर्स समिट भी आयोजित होगा. इसमें पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर पर फोकस किया जाएगा. समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के निवेशक भी भाग लेंगे. 40 दिनों तक होने वाले विक्रमोत्सव में उज्जैन में नए नए आयाम स्थापित होंगे, महोत्सव में बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ अभिनेत्री हेमा मालिनी और गायक जुबिन नोटियाल भी परफॉर्म करते नजर आयेंगे.

व्यापार मेला, इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन उज्जैन को बनाएंगे आर्थिक नगरी

नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक व एमपीआईडीसी के संचालक राजेश राठौड़ ने विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि उज्जैन में अगले माह इन्वेस्टर समिट और विक्रमोउत्सव के अलावा विक्रम व्यापार मेंले का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें देश की कई बड़ी प्रतिष्ठित कंपनिया और प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे.

नगर निगम कमिश्नर, उज्जैन में होने वाले तीनों आयोजनों को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार शहर में पहली बार इन्वेस्टर समिट का आयोजन 1 और 2 मार्च को किया जाएगा. इसमें देश की कई प्रतिष्ठित कंपनिया शामिल होंगी. समिट में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 शहरों पर फोकस किया गया है. जहां उद्योग लगेंगे, जिनमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा 1 मार्च से 9 अप्रैल तक दशहरा मैदान और पीजीबीटी ग्राउंड में विक्रम व्यापार मेला लगाया जाएगा. इसमें देश की कई प्रतिष्ठित ऑटो मोबाइल सेक्टर की कंपनियां शामिल होंगी. मेले को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. वहीं मेले में वाहन खरीदी पर आरटीओ पंजीयन में 50% की छूट दी जाएगी, इसके अलावा 40 दिनों तक चलने वाले विक्रमो उत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजन में कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आयेंगे.

ज़रूर पढ़ें