MP News: रतलाम में बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मेमू ट्रेन

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से मंदसौर जा रही मेमू ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
ratlam_train_accident

रतलाम में रेल हादसा

MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. रतलाम से मंदसौर जा रही मेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. यह हादसा जावरा और बढ़ायला चौरासी स्टेशन के बीच हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

दो हिस्सों में बंटी मेमू ट्रेन

रतलाम रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह 10 बजे 79303 रतलाम-चित्तौड़गढ़ मेमू ट्रेन रवाना हुई थी. सुबह 11 बजे जब ट्रेन जावरा पहुंचने वाली थी. इससे पहले अचानक बढ़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन की कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. ट्रेन और इंजन अलग-अलग हो गए.

जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने जूनियर स्तर के तीन अधिकारियों की जांच समिति बनाई है, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया कि यह घटना सुबह 10:30 बजे बढ़ायला और जावरा स्टेशन के बीच हुई. हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- Jabalpur: महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर डिवाइडर से टकराई, हादसे में 6 की मौत, कई घायल

टल बड़ा हादसा

ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि भी नहीं हुई. सूचना मिलने पर अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बाद में इंजन को दोबारा जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘यही सही समय है MP में निवेश का…’ GIS 2025 में PM मोदी का संबोधन, निवेशकों को दिया ‘ट्रिपल T’ का मंत्र

उज्जैन टू भोपाल स्पेशल ट्रेन

महाशिवरात्रि के पर्व पर उज्जैन-भोपाल के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. महाशिवरात्रि के दौरान उज्जैन और सीहोर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक स्पे‍शल ट्रेन चलेगी. इसके जरिए रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित किया जा सकेगा.

ज़रूर पढ़ें