MP News: भोपाल में पूर्व डीजीपी के बेटे ने गला रेतकर की आत्महत्या, पहले भी दो बार की थी कोशिश

MP News: घटना शनिवार यानी 26 अक्टूबर शाम की है जब पूर्व डीजीपी के बेटे ने खुद को घर में कैद कर लिया था. इससे पहले भी वह दो बार हाथ की नस काटने की कोशिश कर चुके थे
Tushar Shukla, son of former DGP, committed suicide by slitting his throat in Bhopal

पूर्व डीजीपी के बेटे तुषार शुक्ला ने की आत्महत्या

MP News: भोपाल के कमला नगर में रहने वाले छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने की आत्महत्या. तुषार की उम्र 54 साल थी. तुषार शुक्ला ने ब्लेड से हाथ और गले की नस काट ली. तुषार शुक्ला पिछले दो सालों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पहले भी तुषार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे.

ये भी पढ़ें: मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचीं निकिता पोरवाल, रेड कार्पेट पर फूलों से किया गया स्वागत

घटना शनिवार यानी 26 अक्टूबर शाम की है जब पूर्व डीजीपी के बेटे ने खुद को घर में कैद कर लिया था. इससे पहले भी वह दो बार हाथ की नस काटने की कोशिश कर चुके थे. शनिवार यानी 26 अक्टूबर को शाम करीब छह बजे उन्होंने घर की छत पर ब्लेड से गला काट लिया. आवाज सुनकर तुषार की पत्नी पहुंचीं. नस कटने की वजह से बहुत ज्यादा खून बहा जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साहित्य और आधात्म किताबें पढ़ते थे

पुलिस का कहना है कि तुषार शुक्ला अधिकतर समय किताबें पढ़ने में बिताते थे. साहित्य और आध्यात्म की किताबें पढ़ते थे.

ज़रूर पढ़ें