MP News: ग्वालियर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत, कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के लिए ठेकेदार ने खोदा था गड्ढा

MP News: बता दें, मोहना थाना इलाके के कब्रिस्तान के पास 40 वर्षीय सोनू शाह के 5 वर्षीय बेटा सेजू खान और 3 वर्षीय बेटी नेनू के साथ रहता था.
Two brothers died due to drowning in a pit filled with water in Gwalior.

ग्वालियर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई.

MP News: ग्वालियर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।घर से बाहर खेलने निकले दो मासूम भाई बहन की बरसात के पानी से भारी गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जब कुछ देर तक दोनों मासूम घर नहीं आए तो परिवार जनों ने तलाशना शुरू कर दिया. जब वह कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के पास पहुंची तो दोनों बच्चों की सब गड्ढे में तैरते हुए मिले. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूम के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

गड्ढे में तैरते हुए मिले मासूमों के शव

बता दें कि, मोहना थाना इलाके के कब्रिस्तान के पास 40 वर्षीय सोनू शाह के 5 वर्षीय बेटा सेजू खान और 3 वर्षीय बेटी नेनू के साथ रहता था. शाम के वक्त दोनों मासूम भाई बहन खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे और खेलते खेलते कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के पास पानी से भरी गाड़ी में गिर गए. जब दोनों बच्चे काफी देर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ देर बाद जब परिजन कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के पास पहुंची तो दोनों मासूम बच्चों की सब गड्ढे में तैरते हुए मिले.

ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! दहेज में कार के लिए पति ने ही बना लिया पत्नी का अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा Blackmail

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

सूचना मिले के बाद मोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मासूम के शवो को गड्ढे से निकलवा कर पीएम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान की टूटी हुई बाउंड्री वॉल को दोबारा बनवाने के लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया था बाउंड्री बनवाने के लिए पानी की जरूरत थी इसलिए ठेकेदार ने बाउंड्री वॉल के पीछे एक गड्ढा खुदवा दिया था. इसमें बारिश का पानी भर गया और इसी दौरान यह बच्चे खेलते खेलते उसे गड्ढे में गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई. परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाई करने की बात कही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें