MP News: दो दिनों में 2 अपराधियों ने ग्वालियर जेल से पैरोल जंप की, साल भर में 6 से ज्यादा मामले आए सामने
MP News: ग्वालियर की केंद्रीय जेल से बंदियों के पैरोल जंप कर फरार होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो दिन में हत्या जैसे जघन्य अपराध में सजा काट रहे दो बंदी पैरोल जंप कर फरार हो गए. जेल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंदियों और उनके जमानत दारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
दो दिनों में दो अपराधियों ने पैरोल जंप की
ग्वालियर सेंट्रल जेल प्रबंधन ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से शिकायत की है कि दो और बंदी पैरोल जंप कर गए. वे निर्धारित तारीख में लौटकर जेल में आमद नहीं कराई. थाने को भेजी शिकायत में बताया गया है कि ग्वालियर जिले के भितरवार निवासी कमलेश पुत्र पन्नालाल बाथम हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. बीती 26 अक्टूबर को उसे 50 हजार रुपये की जमानत पर 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था. पैरोल पूरा होने के बाद उसे 9 नवंबर को वापस आना था लेकिन उसने आमद नहीं कराई. जब बंदी वापस नहीं आया तो जेल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया की मूर्ति आपत्तिजनक तरीके से हटाने का मामला, 4 इंजीनियर बर्खास्त; वीडी शर्मा ने भी जताई नाराजगी
साल भर में 6 से ज्यादा मामले आए सामने
वही सेंट्रल जेल का ही एक और बंदी गुना निवासी बंटी यादव की पैरोल 13 नवंबर को खत्म हो चुकी है लेकिन बंदी लौटकर केंद्रीय कारागार नहीं पहुंचा. इस पर जेल प्रबंधन की शिकायत पर फर्रबंदी और उसके जमानतदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले भिंड निवासी एक सजायाफ्ता मुलजिम भी पैरोल जंप कर फरार हुआ था. साल भर में ऐसी लगभग आधा दर्जन घटनायें घट चुकी हैं. इससे ना केवल जेल प्रशासन बल्कि पुलिस प्रशासन भी चिंतित है क्योंकि फरार आरोपी कोई बड़ी घटनायें घटित कर सकते हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरार बंदियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.