MP News: महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी का बड़ा बयान, बोले- हिन्दू महिलाएं 4 संतानें पैदा करें, नहीं तो…
MP News: उज्जैन के बड़नगर रोड़ स्थित मोहनपुरा में श्री बाबा धाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान-81 फीट) पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने व्यास पीठ से एक बार फिर हिन्दू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने और भारत देश में कई पाकिस्तान बनने की बात कही है.
शुक्रवार को अपनी कथा के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने कहा कि धिक्कारता हूं मैं हिंदुओं को, और चेतावनी देता हूं कि अगर ऐसे ही रहे तो इस भारत में कई पाकिस्तान बन जायेंगे. हम अगर संख्या बल में कम रहे तो अभी तो 240 फिर 40 रह जाएंगे लोकतंत्र में उसी का राज जिसके हाथ में वोट, यही हाल रहा तो भारत में कई पाकिस्तान बन जायेंगे. उन्होंने हिन्दू महिलाओं से की अपील, 4 संतानें पैदा करें, उन्होंने कहा कि भागवत तभी तक सुरक्षित जब तक ये राष्ट्र सुरक्षित. प्रेमानंदपुरीजी महाराज ने कहा कि व्यासपीठ पर किसी राजनीतिक दल की बात नहीं करता, परंतु मैं अपने धर्म को संरक्षित करने की बात कहता हूं धर्म रहेगा तो हम रहेंगे, आज मेरी बात आप लोगों को बुरी लगेगी, हम संख्या बल पर घटते जा रहे है वो लोग बढ़ते जा रहे हैं. भारत आजाद हुआ था तो 2 करोड़ थे, अब 38 करोड़ हो गये हैं. असम में 5 लाख रोंहिग्या बिना वीजा कागज के रह रहे हैं.
#BreakingNews : स्वामी प्रेमानंदपुरीजी का ‘हिंदू समाज को कड़ा संदेश…”4 बच्चे पैदा करें, नहीं तो भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसा हो जाएगा!’#Hindu #Unity #FamilyGrowth #CulturalJourney #VistaarNews #Ujjain #Pakistan #BangladeshCrisis @santosh26011980 @radhaaagrawal pic.twitter.com/OkwDaPLrO0
— Vistaar News (@VistaarNews) September 21, 2024
ये भी पढ़ें: खटारा गाड़ियों से ही पुलिस लोगों की करेगी मदद, नए टेंडर पर वित्त का अड़ंगा
घर की कुंडी खटखटाएंगे और बहन बेटी को ले जायेंगे
जब वो संख्या बल में ज्यादा हो जाएंगे घर की कुंडी खटखटाएंगे और आपकी सुन्दर बहन बेटी को ले जायेंगे. जो आज पाकिस्तान में हो रहा है वो हमारे देश में होगा. हमारी माताएं क्षत्राणी है, दुर्गा है, रानी लक्ष्मीबाई है, राष्ट्र को बचाना है तो माता को संकल्प दिलाना चाहता हूं, हर माता 4 संतान पैदा करे. भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित करना है तो संख्या बल जरूरी है, शत प्रतिशत हिंदुओं को मतदान करना जरूरी है.
आज समापन होगा कथा का
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरीजी महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा आयोजित की जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोग कथा सुनने पहुंच रहे है. प्रतिदिन कथा में देश विदेश से हजारों अर्जियां लग रही है. आज शनिवार को श्री सुदामा चरित्र, सूची कथा, कथा विश्राम, व्यासपीठ पूजन, व्यासजी महाराज का पूजन, फूलों की होली उत्सव के साथ पूर्णाहुति महायज्ञ एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा.