MP News: हाईकोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन में जेके नर्सिंग कॉलेज सील, ADM और CMHO की मौजूदगी में हुई कार्रवाई,

JK Nursing Collage seal: जिन विद्यार्थियों की प्रेक्टिल एग्जाम है उन्हें नहीं रोका जाएगा. लेकिन कोर्ट के अगले आदेश तक कॉलेज को बंद किया गया है.
JK Medical College has been sealed in Ujjain today.

उज्जैन में आज जेके मेडिकल कालेज सील कर दिया गया है.

Ujjain News: प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में हुए स्कैम के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. लगातार अनफिट कांलेजों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में नर्सिंग कॉलेज घोटाले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद उज्जैन में मंगलवार को एक नर्सिंग कॉलेजों को सील कर दिया गया. सेठी नगर के पास मंगल कालोनी में संचालित होने वाले जेके नर्सिंग कालेज पर यह कार्यवाही की गई है.

ADM और CMHO की मौजूदगी में कार्रवाई

यहां जेके नर्सिंग कॉलेज पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम और सीएमएचओ ने कॉलेज को सील करने की कार्रवाई की है. सीएमएचओ अशोक पटेल ने बताया कि कलेक्टर से पत्र प्राप्त हुआ था इसको लेकर कार्रवाई की गई है. कालेज में तीनों वर्ष के 125 विद्यार्थी है. कॉलेज को सील किया है लेकिन एग्जाम पर रोक नहीं लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: बालाघाट में करंट लगाकर किया बाघ का शिकार, फिर तस्करी करने की कर रहे थे प्लानिंग, तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकेंगे स्टूडेंट

जिन विद्यार्थियों की प्रेक्टिल एग्जाम है उन्हें नहीं रोका जाएगा. लेकिन कोर्ट के अगले आदेश तक कॉलेज को बंद किया गया है. जानकारी के मुताबिक कॉलेज में नियमों के हिसाब से बिल्डिंग नहीं बनी है. एक ही जगह पर स्कूल और कॉलेज दोनों चल रहे थे. इसके अलावा कई खामिया मिली है जिसके आधार पर कोर्ट में सील करने के आदेश दिए है.

ज़रूर पढ़ें