MP News: उज्जैन में PM मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिया किया जा रहा अनुष्ठान, 3 जून की रात 12 बजे तक चलेगा अनुष्ठान

Ujjain News: यहां बगलामुखी धाम मंदिर में मां पीतांबरा हल्दी और कुमकुम से अनुष्ठान 51 बटुक और मां बगलामुखी के पीठाधीश्वर पीर योगी रामनाथ महाराज और ओगड़ बाबा के द्वारा कराया जा रहा है.
Rituals are being performed in Ujjain to make PM Modi the Prime Minister of the country for the third time.

पीएम मोेदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में अनुष्ठान किया जा रहा है.

Ujjain News: देश भर में छह चरणों में संपन्न हो गए है. चुनावों के परिणाम 4 जून को आयेगें लेकिन उससे पहले देश में पूजा पाठ का दौर शुरु हो चुका है. वहीं प्रदेश के उज्जैन में पूजा पाठ किया जा रहा है. यहां बगलामुखी धाम मंदिर में मां पीतांबरा हल्दी और कुमकुम से अनुष्ठान 51 बटुक और मां बगलामुखी के पीठाधीश्वर पीर योगी रामनाथ महाराज और ओगड़ बाबा के द्वारा कराया जा रहा है.  जिसमें यह प्रार्थना की जा रही है कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बने और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें.

देश के चहमुखी विकास के लिए किया जा रहा अनुष्ठान

बता दें, कि श्मशान भूमि शोध संस्थान के अध्यक्ष और अनुष्ठान के संयोजक पंडित रामनरेश शुक्ला के मुताबिक यह अनुष्ठान देश के चहुंमुखी विकास के लिए किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सबका साथ सबका विकास के नारे को आत्मसात करते हुए  नित्य नए-नए कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: इंदौर ग्रामीण पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का किया भंडाफोड़, 20 सटोरिए गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब और उपकरण बरामद

3 जून तक चलेगा अनुष्ठान

अनुष्ठान करने वाले पड़ितों के मुताबिक 30 मई से शुरू हुआ यह अनुष्ठान योग 3 तारीख जून की रात 12 बजे तक चलेगा. मां बगलामुखी के पेठाधीश्वर पीर योगी रामनाथ महाराज जी ने बताया कि यह सिद्ध पीठ है यहां पर जीत के लिए जो भी श्रद्धालु आज था अनुसार मां पीतांबरा के समक्ष अनुष्ठान यज्ञ करता है तो उसकी हर प्रकार की बढ़ाएं दूर होती है. मन जीत का आशीर्वाद अवश्य देती है इसलिए यहां पर बड़े-बड़े राजनेता चुनाव संबंधित यहां पर आकर यज्ञ अनुष्ठान करवाते हैं. जिससे उन्हें जीत का आशीर्वाद मिले और वह सत्ता में अपना राज कर सके. 2019 के चुनाव में प्रहलाद मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यहां पर सात दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान करवाया गया था. समय-समय पर बड़े-बड़े राजनेता सलिब्रिटी फिल्म अभिनेता भी यहां पर जाकर शीश नवा कर अनुष्ठान और यज्ञ करवाते हैं. 4 जून को मतगणना का परिणाम आना है इसलिए हर रोज कोई ना कोई देश का राजनेता यहां पर आकर्षित निभाता है और गुप्त अनुष्ठान और यज्ञ भी करवाए जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें