उमंग सिंघार को मिला कुंभ का निमंत्रण, स्वतंत्र देव सिंह और दिनेश सिंह ने राज्यपाल समेत MP के कई नेताओं को दिया न्योता

MP News: यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस बार के कुंभ में 45 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ये कुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा
Umang Singhar got an invitation to attend Kumbh Mela

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मिला कुंभ मेले का निमंत्रण

MP News: साल 2025 में 15 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ मेला (Kumbh Mela) शुरू होने जा रहा है. इसके लिए निमंत्रण देने की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और दिनेश प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार को कई नेताओं को कुंभ के लिए निमंत्रण दिए गए. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और प्रथम निमंत्रण दिया.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिया निमंत्रण

रविवार सुबह दोनों मंत्री मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पहुंचे. जहां स्वतंत्र देव सिंह और दिनेश प्रताप सिंह ने सिंघार को निमंत्रण दिया. निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य का दिन रहा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले विश्व का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र कुम्भ मेले के लिए मुझे आमंत्रित किया.

ये भी पढ़ें: कैट की रखवाली के लिए रखा था नौकर, कारोबारी के खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उड़ाए 1.5 करोड़ रुपये

इस अवसर पर विधानसभा के मेरे साथी उप नेता हेमंत कटारे, मेरे मित्र और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा बघेल जी भी मौजूद रहे.

राज्यपाल और केंद्रीय कृषि मंत्री को दिया न्योता

यूपी सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत तमाम नेताओं को कुंभ में आने के लिए निमंत्रण दिया.

‘इस कुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना’

यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस बार के कुंभ में 45 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ये कुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा. पिछले कुंभ से दिव्य और भव्य रहेगा. प्लास्टिक मुक्त कुंभ का लक्ष्य रखा गया है. इस आयोजन को देखते हुए कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति की हेड काउंटिंग की जाएगी. यूपी सरकार ने कुंभ क्षेत्र को लेकर एक अलग जिला बनाकर अधिकारियों की तैनाती की है.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें