MP News: कार सवार युवकों को पिटवाने वाले उमरिया SDM सस्पेंड, सीएम मोहन यादव बोले- ये बर्दाश्त के बाहर
MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया एसडीएम की गुंडागर्दी पर सीएम मोहन यादव ने तुंरत एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि एसडीएम के सामने दो युवकों की पिटाई की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए थे.
बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : CM@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 23, 2024
सीएम ने घटना पर लिया संज्ञान
सीएम ने ट्वीटर किया और एसडीएम की युवकों के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा.
क्या था मामला
उमरिया के बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह पर गुंडागर्दी का आरोप है कि गाड़ी को ओवरटेक करने से गुस्साये एसडीएम ने अपने कर्मचारियों से 2 युवकों की पिटवाया. इसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हुआ. वहीं पिटाई से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वीडियो सामने आने के बाद सीएम ने एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए थे.