MP News: जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए; लड्डू प्रसादी वेडिंग मशीन का उद्घाटन किया
MP News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उज्जैन दौरे पर थे. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. नड्डा ने सपत्नीक बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मंदिर परिसर में सीएम डॉ.मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज उपस्थिति रहे.
#Exclusive : बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, CM मोहन यादव भी रहे मौजूद@JPNadda @DrMohanYadav51 #jpnadda #CM #mohanyadav #ujjain #mahakal #VistaarNews @journoanjalii @santosh26011980 pic.twitter.com/xvqxYbLTbL
— Vistaar News (@VistaarNews) December 1, 2024
लड्डू प्रसादी वेंडिंग मशीन का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने महाकाल मंदिर परिसर में लड्डू प्रसादी की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया. महाकाल मंदिर में एटीएम की तरह लगी मशीन से 24 घंटे लड्डू प्रसादी मिल सकेगी. QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट के बाद लड्डू प्रसादी का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा. यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां ये हाईटेक सुविधा शुरू होने जा रही हैं.
कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा
महाकाल मंदिर में मशीन लगने से अब महाकाल बाबा के दर्शन करने वालों को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा. खास बात है कि प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और QR कोड का भी ऑप्शन रहेगा. वे अपने मोबाइल से ही लड्डू प्रसादी ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग का 1 सदस्य समेत 3 बदमाश गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद
मशीन को शुरू होने में करीब दो-तीन दिन का समय लगेगा. सोमवार को बैंक से इसे कनेक्ट किया जाएगा. इसके बाद इसमें 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम, 200 ग्राम, 1 किलो ग्राम तक पैकेट को रखा जाएगा. अभी जो मशीन इंस्टाल की गई है, उसमें 130 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता रहेगी, इसके बाद मशीन को दोबारा रिफिल करना पड़ेगा.
वैदिक घड़ी का अवलोकन किया
जेपी नड्डा ने दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का अवलोकन किया. उज्जैन में स्थापित की गई इस घड़ी का नाम ‘विक्रमादित्य वैदिक घड़ी’ रखा गया है. इस घड़ी की खासियत यह है कि यह 24 घंटे नहीं बल्कि 30 घंटे का समय दिखाती है, जो एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय के बीच का समय होता है.
इस घड़ी में 60 मिनट की बजाय 48 मिनट का एक घंटा होता है और यह अलग-अलग मुहूर्त भी दिखाती है. जल्द ही इस घड़ी को मोबाइल एप, कलाई घड़ी और दीवार घड़ी के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा.