MP News: शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन किए बगैर लौटे

MP News: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (शनिवार) को शिवपुरी दौरे पर थे. माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया
Union Minister Jyotiraditya Scindia was attacked by bees in Shivpuri

शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला

MP News: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (शनिवार) को शिवपुरी दौरे पर थे. माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को जैसे-तैसे बाहर निकाला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुमक्खियों के हमले की चपेट में करीब 24 से ज्यादा लोग आ गए.

ये भी पढ़ें: नगर निगम का जीवाजी विश्वविद्यालय पर एक्शन, 24 करोड़ के ऑडिटोरियम को बताया अवैध, थमाया 13.52 करोड़ का नोटिस

मधुमक्खियों के हमले के कारण केंद्रीय मंत्री को ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन बिना किए ही लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक आज (शनिवार) दोपहर 3.30 बजे माधव नेशनल पार्क की सेलिंग क्लब पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे थे. उनके साथ माधव नेशनल पार्क के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

ज़रूर पढ़ें