MP News: पार्षदों के लिए अनूठी प्रतियोगिता, जिसके वार्ड में सबसे अधिक जलभराव उसे मिलेगा 51000 का पुरस्कार, प्रतियोगिता पर कांग्रेस बीजेपी आमने-आमने

MP News:  पिछले दिनों शहर में एक दिन में हुई 6 इंच बारिश को लेकर एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
MP News

जलभराव

MP News: पिछले दिनों शहर में एक दिन में हुई 6 इंच बारिश को लेकर एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता सिर्फ पार्षदों के लिए आयोजित की गई है. इसके तहत जो भी पार्षद प्रमाण सहित यह दावा करेगा कि बारिश में उसके वार्ड में सबसे अधिक जलभराव हुआ है, उसे 51000 रुपए की नगद राशि का पुरस्कार और सम्मान किया जाएगा. एक पोस्टर जारी कर संस्था एकाग्र द्वारा यह आयोजन किए जाने का दावा किया गया है. पोस्टर में प्रतियोगिता के लिए “कौन बनेगा नंबर 1” की पांच लाइन भी दी गई है. पोस्टर में जलभराव के दो फोटो भी लगाए गए है. प्रतियोगिता का पोस्टर आउट होते ही राजनीति शुरू हो गई, कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. एक दिन में हुई 6 इंच बारिश से देश में 7 बार से लगातार सफाई में नबर एक शहर और वाटर प्लस सिटी इंदौर की सड़को पर इतना अधिक जलभराव हुआ कि पुलिस थाने में, मकान, दुकानों के साथ ही अस्पताल में भी पानी पानी हो गया था. इसी पर तंज कसते हुए संस्था एकाग्र द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया गया. इस प्रतियोगिता को बीजेपी ने कांग्रेस की साजिश बताया है तो वहीं कांग्रेस इसे आम जनता का गुस्सा बता रही है. जलभराव के कारण शहर की जनता को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

नोटिस जारी करेंगे

संस्था का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह शहर की छवि को धूमिल करने का कांग्रेस का षडयंत्र है. इसके लिए महापौर से मिले निर्देशों के बाद एक लीगल नोटिस भी जारी किया जाएगा.

बीजेपी खुद की गिरेबान में झांके

वहीं पोस्टर पर कांग्रेस ने अपनी कोई भी भूमिका नहीं होने की बात कही है. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि शहर की सड़को पर पानी भरने से शहर की परेशान हुई थी, उसी के द्वारा यह प्रतियोगिता की गई है। बीजेपी को कांग्रेस पर आरोप लगाने की बजाए खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं’, बोले- अजित पवार, शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने का है मामला

ज़रूर पढ़ें