MP News: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, एमपी पॉवर जनरेटिंग कंपनी में निकली वैकेंसी; 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
MP News: एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी. बिजली विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो वैकेंसी आई है. मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में वैकेंसी आई है. हाल में ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से ऑनलाइन शुरू हो गई है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर 20 नवंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं.
किस ट्रेड पर कितनी वैकेंसी
मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में असिस्टेंट इंजीनियर की पोस्ट पर ये वैकेंसी है. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड पर वैकेंसी है. कुल 44 पदों पर वैकेंसी है.
- मैकेनिकल- 13 पद
- इलेक्ट्रिकल- 15 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स – 16 पद
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए. पूरी डिटेल आप यहां देख सकते हैं
वैकेंसी की पूरी डिटेल देखिए- डाउनलोड PDF
वैकेंसी के लिए क्या है एज लिमिट, सैलरी
आयुसीमा – इस भर्ती के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. ये आयु गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.
सैलरी- इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये और ईडबल्यूएस/एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये है.
ये भी पढ़ें: इस बार एमपी में होगी डिजिटल जनगणना; पूछे जाएंगे 34 सवाल, अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है
परीक्षा का मोड और पैटर्न
इस भर्ती के लिए परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. 100 अंकों का पेपर होगा. जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. बहुविकल्पीय पेपर होगा.