MP News: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क
VD Sharma: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. चौथे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. उज्जैन में भी 13 मई को मतदान होगा लेकिन इससे पहले नेता प्रचार में जुटे हुए है. 9 मई को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद बाबा महाकाल की शरण में विधि-विधान के साथ बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया.
डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से मतदान की अपील की
बता दें कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए. उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. घर-घर जाकर पर्चियां वितरित की उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गम मौजूद रहे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बड़ी बहन उज्जैन की सभापति कलावती यादव भी मौजूद रही. डोर टू डोर जाकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने अपील की.
उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री @bjpanilfirojiya के समर्थन में जनसंपर्क किया व मतदाता पर्ची का वितरण किया।
जनसंपर्क के दौरान नागरिकों का भाजपा को मिल रहा अपार स्नेह एवं समर्थन यह बता रहा है कि उज्जैन लोकसभा में प्रत्येक बूथ कमलमय होने वाला है।#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/Or3xnJLRhO
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) May 9, 2024
कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ
विस्तार न्यूज़ खास बातचीत करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि मालवा निमाड़ अंचल की सभी सीटों से भाजपा के पक्ष में रहेगी. इस बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा, शर्मा जैसे ही वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचे तो सबसे पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जोरदार स्वागत सत्कार किया.