VHP Protest News: तीन शव दफनाकर मुस्लिम समाज ने लगाया कब्रिस्तान का बोर्ड, VHP कार्यकर्ताओं ने बोर्ड उखाड़ा

VHP Workers Protest Highway: हथाईखेड़ा में कब्रिस्तान को लेकर VHP और मुस्लिम समाज आमने-सामने आ गए. विवादित जमीन पर बोर्ड लगाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने NH पर जाम लगाया, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया.
MP Religious Protest

VHP का विरोध प्रदर्शन

VHP news: भोपाल के हथाईखेड़ा में सिविल अस्पताल से लगी जमीन पर कब्रिस्तान को लेकर विवाद गहरा गया है. यहां पिछले एक महीने में मुस्लिम समाज के तीन शव दफनाए जाने के बाद वक्फ कब्रिस्तान का बोर्ड लगा दिया. इसके विरोध में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने बोर्ड उखाड़ दिया और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. करीब 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

मामले में पिपलानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और जाम खुलवाया. विवादित जमीन पर स्वामित्व का मामला सामने आने पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर 23 सितंबर को दस्तावेज पेश करने के लिए तलब किया है.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने देखी पीएम मोदी पर आधारित फिल्म, MP के 5 शहरों में सिनेमाघरों में फ्री में दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री

काब्रिस्‍तान विवाद पर हिंदु पक्ष का दवा

ज्ञापन में विश्व‍ हिंदु परिषद VHP के सह मंत्री हरिओम शर्मा ने बताया कि हथाईखेड़ा सिविल अस्‍पताल से जुड़ी जमीन पर मुबारक मियां ने ढ़ाचा बनाकर अवैध कब्‍जा कर लिया और बाद में उस पर वक्‍फ कब्रिस्तान का बोर्ड लगा दिया. मंत्री ने आगे कहा कि इस काब्रिस्‍तान की जमीन पर मुस्लिम धर्म के लोगों को दफनाय जा रहा है, जबकि यह काब्रिस्‍तान हिंदू बच्‍चों को दफनाने के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूनम पांडे करेंगी मंदोदरी का रोल, दिल्ली में ‘रामलीला’ से पहले ही ‘महाभारत’, जानें VHP ने क्यों जताई आपत्ति

विवाद में मुस्लिम पक्ष का दवा

मामले में दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने दवा किया है कि विवादित जमीन वक्‍फ बोर्ड के अंतर्गत आती है और शवों को दफनाना उनके धर्म के अनुसार ही किया जाता है. जानकारी के अनुसार समुदाय के लोगों का कहना है कि यह जमीन लंबे समय से कब्रिस्‍तान के लिए उपयोग की जा रही है. उनका कहना है कि तीन शवों को दफनाने के बाद वक्‍फ का बोर्ड लगाना यह सामान्‍य प्रक्रिया है. उन्‍होंने कहा कि हिंदू पक्ष यह आरोप गलत है और मुस्लिम समुदाय इसके दस्‍तावेजों को पेश करके सबूत देंगे.

ज़रूर पढ़ें