MP News: 6 सीटों पर मतदान के बीच कई नेताओं ने डाले वोट, पूर्व CM कमलनाथ ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
Lok Sabha Election2024: प्रदेश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर शांति पूर्वक मतदान चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, “आज पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई. मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ. अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य का मतदान प्रतिशत लगभग 15% था और 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 30.46% है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.” प्रदेश के नेताओं अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोगों से मतदान अपील की.
CM मोहन यादव ने की जनता से अपील
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव… अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान… आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत और गरीब को समृद्ध बना सकता है, आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। स्वयं वोट करें और दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें.
लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव…
अधिकार ही नहीं, पावन कर्तव्य है मतदान…आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से विनम्र अपील है कि आप मतदान अवश्य करें और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।
आपका एक वोट हमारे देश को विकसित भारत… pic.twitter.com/JEnOoALIfB
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 19, 2024
ये भी पढ़ें: MP की 6 सीटों पर जारी है वोटिंग, बालाघाट के इस गांव में 10 बजे से पहले ही 100 प्रतिशत मतदान
कमलनाथ ने की मतदान की अपील
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबह ही मतदान कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा ”लोकतंत्र के महापर्व के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. मैंने सुबह सुबह ही अपने मत का प्रयोग किया और आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप भी अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.”
लोकतंत्र के महापर्व के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैंने सुबह सुबह ही अपने मत का प्रयोग किया और आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप भी अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2024
विवेक बंटी साहू ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने वोट डाल दिया है. बंटी ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने पत्नी सावित्री कुलस्ते के साथ जेवरा में मतदान किया.
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने दिया वोट
प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने सीधी की जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की है.