MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से MSP पर शुरू होगी गेहूं खरीदी

MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार ने MSP पर गेहूं खरीदी का तारीख जारी कर दी है. साथ ही व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
mp_news_wheat_procurement

फाइल फोटो

MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदी की तारीख जारी कर दी है. प्रदेश भर में 1 मार्च से MSP पर गेहूं खरीदी शुरू होगी. राज्य सरकार ने इस साल MSP पर 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का रेट तय किया है. यह कीमत पिछले साल के मुकाबले 150 रुपए ज्यादा है.

दो चरणों में होगी गेहूं की खरीदी

मध्य प्रदेश में दो चरणों में गेहूं की खरीदी होगी. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में पहले चरण में गेहूं खरीदी होगी. इन संभागों में गेहूं खरीदी 1 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक जारी रहेगी. वहीं, बचे हुए अन्य संभागों के जिलों में 17 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू होगी, जो 5 मई 2025 तक जारी रहेगी.

80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान

इस साल राज्य में  80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है. खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार गेहूं उपार्जन में स्लॉट बुकिंग के लिए लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के गेहूं उपार्जन की अवधि के दौरान उपार्जन केंद्रो पर आने वाले किसानों के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उपार्जन केंद्रों पर आने वाले किसानों के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए. इसके अलावा किसानों की छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाने, पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- क्या पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

करीब 3 लाख किसानों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन

जानकारी के मुताबिक अब तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

ज़रूर पढ़ें