‘लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो’… जिस बैंक कर्मचारी ने दिलाया लोन, उसी के साथ भागी पत्नी

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जिस बैंक कर्मचारी ने एक शख्स को 40 हजार का लोन दिलाया, उसी कर्मचारी के साथ शख्स की बीवी भाग गई. अब पति अपनी पत्नी की वापसी के लिए थाने के चक्कर काट रहा है.
sidhi_news

'लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो'

MP News (शरद गौतम): मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां अपने पति के साथ लोन लेने के लिए एक महिला बैंक गई. बैंक से लोन दिलाने वाले कर्मचारी पर महिला का दिल आ गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और इश्क इतना परवान चढ़ा कि महिला अपने 3 साल के बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब पति बच्चे को गोद में लेकर थाने के चक्कर काट रहा है और अपनी पत्नी की वापसी की गुहार लगा रहा है.

‘लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो’…

मामला सीधी जिले के कमर्जी थाना इलाके का है. यहां एक गांव में रहने वाला युवक पेशे से ड्राइवर है. युवक ने बैंक से बीवी के नाम से समूह योजना के तहत 40 हजार का लोन लिया था. इस लोन के कारण अक्सर उसकी पत्नी बैंक जाया करती थी. इस दौरान पत्नी का बैंक कर्मचारी शैलेन्द्र पटेल के साथ अफेयर हो गया.

आपत्तिजनक हालत में मिले थे पत्नी और बैंककर्मी

पीड़ित शख्स अमृतलाल पटेल ने बताया कि 19 जनवरी को उसे अपनी पत्नी और बैंककर्मी के अफेयर के बारे में पता चला था. दरअसल, वह घर से ड्यूटी के लिए चला गया था, लेकिन अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल गया था. जब लाइसेंस लेने वापस आया तो घर पर अपनी पत्नी और बैंक कर्मचारी को आपत्तिजनक हालत में देखा.

ये भी पढ़ें- Bhopal: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, हादसे में कई नेता घायल

पत्नी ने मोहल्ले वालों को बताया था भाई

विवाद होने पर पता चला कि बैंक कर्मचारी उनके घर आता-जाता रहता था. महिला ने मोहल्ले वालों उसे अपना भाई बताया था.

बेटे को छोड़कर गई पत्नी

अब महिला अपने 3 साल के बच्चे को छोड़कर चली गई है. साथ ही उसने पति को फोन कर कहा कि वह शैलेंद्र के साथ ही रहना चाहती है. अब शख्स ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि बेटा बीमार है और बच्चे की देखभाल के लिए उसे पत्नी की जरूरत है.

ज़रूर पढ़ें