MP News: सीहोर में महिला SI ने THAR से 4 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में महिला SI ने अपनी तेज रफ्तार कार से चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है.
sehore_si_car

महिला SI ने कार से 4 लोगों को रौंदा

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) ने अपनी बेकाबू कार से 4 लोगों को रौंद दिया. घटना इंदौर-भोपाल हाई-वे की है. सीहोर जिले के आष्टा थाना में पदस्थ SI किरण राजपूत तेज रफ्तार में थार चला रही थीं. इस दौरान उन्होंने 4 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना के बाद वह मौके से भागने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन लोगों ने उन्हें घेर लिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला SI ने 4 लोगों को रौंदा, वीडियो वायरल

पूरी घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. सीहोर जिले के आष्टा थाना में पदस्थ SI किरण राजपूत ने इंदौर-भोपाल हाई-वे पर कार से चार लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 1 शख्स की मौत भी हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस घटना के बाद महिला SI किरण राजपूत मौके से भागने की कोशिश करती हुईं भी नजर आईं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने उन्हें रोक लिया. वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद लोगों से बहस करती हुईं नजर आ रही हैं. महिला पुलिसकर्मी ने लोगों से कहा- ‘मेरी मम्मी भोपाल में हैं. उन्हें अस्पताल लेकर जाना है. लोग कह रहे हैं पहले इलाज कराओ इसके बाद गाड़ी लेकर जाओ.’

महिला SI को किया गया सस्पेंड

इस घटना में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस विभाग ने मामला सामने आने के बाद एक्शन लेते हुए महिला SI के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें