MP News: बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयों की कलाई नहीं रहेगी सूनी, छिन्दवाड़ा की बहनों ने भेजे 6 हजार रक्षासूत्र

MP News: प्रतिवर्ष रक्षासूत्र स्पीड पोस्ट से ही भेजी जाती है ताकि पोस्ट की गई डाक की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक किया जा सके और निर्धारित स्थान पर डाक पहुंचने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो सके,
MP News Raksha Sutras have been being sent for the last 10 years to the brothers deployed in the defense of the country.

देश की रक्षा मे तैनात भाईयो के लिए रक्षा सूत्र विगत 10 वर्षों से भेजे जाते रहे है.

MP News: देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों की कलाई रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर से दूर होने के कारण अक्सर सूनी रह जाती है. उनकी कलाई रक्षा के पर्व पर राखी से सूनी न रहे इसको देखते हुए शहर की बहनों द्वारा 2014 से शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति द्वारा देश के विभिन्न सरहदों मे देश की रक्षा मे तैनात भाईयो के लिए रक्षा सूत्र विगत 10 वर्षों से भेजे जाते रहे है.

भेजे गए 6500 सौ रक्षासूत्र

इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी इस समिति की बहनो द्वारा देश के विभिन्न सरहदों में तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआओं के साथ 6 हजार 500 रक्षासूत्र स्पीड पोस्ट द्वारा जम्मू,श्रीनगर,असम,ओडिशा, उत्तराखण्ड,अरुणाचल प्रदेश,वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ,भोपाल, दिल्ली,बालाघाट में सी आर.पी.एफ., बी.एस.एफ. आई.टी.बी.पी., हॉक फोर्स, के जवानों के लिए भेजी गईं है.

ये भी पढ़ें: सतना के व्हाइट टाइगर सफारी में बन कर तैयार हुआ देश का दूसरा एवयरी, देश और विदेश से लाए गए अलग प्रजाति के पक्षी

स्पीड पोस्ट से भेजी गई राखी

प्रतिवर्ष रक्षासूत्र स्पीड पोस्ट से ही भेजी जाती है ताकि पोस्ट की गई डाक की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक किया जा सके और निर्धारित स्थान पर डाक पहुंचने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो सके, जिन स्थानों में रक्षासूत्र भेजी गईं थी,उन सभी स्थानों मे रक्षासूत्र प्राप्त हो चुके है, जिसकी सूचना फौजी भाइयों द्वारा समिति के संस्थापक मधुकर राव ठेंगे एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता देवकी पदम को प्रदान की गई.

अब उन्हें इंतजार है रक्षाबंधन के दिन का जिस दिन वे सभी भाई अपनी कलाइयों में समिति की बहनों की राखियां सजायेंगे. फौजी भाइयों को समिति की माया शर्मा, शेफाली शर्मा ठेंगे, विजेता देशपांडे, अंजु सक्सेना, एवं समिति की सबसे छोटी सदस्या कुमारी वंशिका सोनी ने आदि का विशेष सहयोग रहा.

ज़रूर पढ़ें