MP News: ‘हीरों की नगरी’ में चमकी युवक-युवती की किस्मत, कंकड़ साफ करते-करते मिले 6 हीरे

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक और युवती को कंकड़ साफ करते-करते 6 हीरे मिले हैं. इन हीरों की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है. 4 दिसंबर को सभी 6 हीरों की नीलामी होगी.
mp news

पन्ना में मिले 6 हीरे

MP News: ‘हीरों की नगरी’ के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अचानक एक युवक और युवती की किस्मत बदल गई है. उथली हीरा खदान में कंकड़ बीनते-बीनते दोनों के हाथ तीन-तीन हीरे लगे. दोनों ने 6 हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवाया, जहां जांच के बाद इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. अब 4 दिसंबर को इन हीरों की निलामी होगी.

प्रांजुल एवं दिव्यांशु को मिले 6 हीरे

पन्ना में एक बार फिर युवक और युवती की किस्मत चमकी है. जिले की सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल और दिव्यांशु को 6 हीरे मिले हैं. दोनों हीरा खदान में खुदाई के बाद कंकड़ साफ कर रहे थे. इस दौरान प्रांजुल और दिव्यांशु को 3-3 हीरे मिले.

4 दिसंबर को होगी नीलामी

प्रांजुल और दिव्यांशु को मिले हीरों का वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 और 3.50 कैरेट है. इन सभी हीरों को 4 दिसंबर को होने वाली आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर बाकी की पूरी राशि इन्हें दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- MP News: निर्मला सप्रे के पास आखिरी मौका; विधानसभा सचिवालय में देना होगा जवाब, कांग्रेस की मांग- कार्रवाई की जाए

127 हीरों की होगी नीलामी

आगामी नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपए आंकी जा रही है. इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यपारियों के आने की संभावना है.

‘हीरों की नगरी’

बता दें कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिला पूरे देश में उच्च क्वालिटी के हीरों के लिए जाना जाता है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक जाती है और लोग रंक से राजा बन जाते हैं. पूरे देश में पन्ना को ‘हीरों की नगरी’ कहा जाता है.

रिपोर्ट- पन्ना से सौरभ साहू, Vistaar News

ये भी पढ़ें-  Madhya Pradesh में भ्रष्टाचार के मामलों के लिए नए नियम लागू, 4 महीने में देनी होगी अभियोजन की स्वीकृति

ज़रूर पढ़ें