MP News: गुना हवाई अड्डे पर विमान क्रैश, महिला पायलट हुई घायल

Guna plane crash: सागर से आ रहे विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी. लैडिंग करते वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया.
guna plane crash image

क्रैश हुआ विमान

गुना: मध्य प्रदेश के गुना हवाई अड्डे से एक विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सागर से आ रहे विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी. जबकी लैडिंग करते वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया. यह रनवे के आगे गोपालपुर की तरफ चला गया. वही इस हादसे में महिला पायलट नैंसी मिश्रा के जख्मी होने की भी खबर है.

ये भी पढ़े: चंदेरी की साड़ियों की छत वाले रेस्टोरेंट के साथ, देश का पहला क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज बना प्राणपुर

महिला पायलट नीमच से उड़कर ढाना जा रही थी. हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को रवाना किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह प्लेन सागर के CHINES इंस्टीच्यूट का था.

वहीं हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. मलबा चारो तऱफ बिखरा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस की टीम भी मौके पर नजर आ रही है.

ज़रूर पढ़ें