MP Police Constable Exam: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए MPESB ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थियों को ESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. जानें पूरी प्रोसेस-
mp_police_bharti

MP पुलिस भर्ती (फाइल इमेज)

MP Police Constable Exam 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने 7500 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती परीक्षा के लिए ESB की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

7500 पदों के लिए MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर से दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर जाकर ‘Admit Card’ सेक्शन में दिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
  • लॉग इन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकालें.

एडमिट कार्ड पर जरूर चेक करें ये डिटेल

जब भी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड जारी करें तो उसमें कुछ डिटेल जरूर चेक करें, जिनमें

  • परीक्षा का नाम और विषय
  • परीक्षा केंद्र का पूरा पता
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
  • फोटो और सिग्नेचर
  • परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस
  • परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय

ये भी पढ़ें- गुना में BJP नेता की गुंडागर्दी: पहले किसान को ट्रैक्टर और थार से कुचला, बचाने आई बेटियों के फाड़े कपड़े

9.78 लाख उम्मीदवार होंगे परीक्षा में शामिल

बता दें कि कुल 7500 पदों के लिए 9 लाख 78 हजार 59 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें 4 थर्ड जेंडर अभ्यर्थी भी शामिल हैं. पहली बार है जब थर्ड जेंडर समुदाय को इस परीक्षा में हिस्सा लेने का अवसर मिला है. यह परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी.

ज़रूर पढ़ें