MP में गांव-गांव के दांव की लड़ाई, ‘हिंदू-मुस्लिम ग्राम’ पर सियासत गरमाई

MP Politics: बाबा बागेश्वर द्वारा छतरपुर जिले में देश का पहला हिंदू ग्राम बनाने की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. हिंदू और मुस्लिम ग्राम को लेकर अलग-अलग नेताओं के बयान सामने आए हैं.
mp_politics (2)

'हिंदू-मुस्लिम ग्राम' पर सियासत

MP Politics: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने देश का पहला हिंदू ग्राम बनाने का ऐलान किया है. उनकी इस घोषणा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज (Congress Leader Abbas Hafeez) ने CM डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) से मुस्लिम ग्राम बनाने की मांग की है. इस मांग के बाद मध्य प्रदेश में गांव-गांव के दांव को लेकर सियासत गरमा गई है.

हिंदू ग्राम का ऐलान

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले ‘हिंदू ग्राम’ के निर्माण का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू ग्राम बनाने के बाद हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा. तब कहीं जाकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी.’

मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बनाने की मांग

पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू ग्राम के भूमिपूजन के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी. यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम व सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए. मामला अब खबरों में बना रहने जैसा लग रहा है. हमारे देश में हिंदू मुस्लिम के लिए राजनीतिक पार्टियां काम कितना कर रही हैं, इससे ज्यादा इन पर चर्चा और बयानबाजी, दावे क्या हो रहे हैं, ये ज्यादा देखा जाता है. ऐसे में बागेश्ववर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जो हिंदूत्व का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके हैं, उनके हिंदू गांव की घोषणा पर गैर बीजेपी दलों की बयानबाजी होना वोटों की राजनीति के लिए अहम थी.’

रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज की मांग पर पलटवार करते हुए BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘हिंदू गांव परंपरागत है. कांग्रेस पगला गई है. हिंदू गांव की परिकल्पना यह है कि सब सुरक्षित रहें. बहन-बेटी आजादी के साथ घूम सकें. शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद, तेगबहादुर,गौतम बुद्ध, गुरुनानक, राम-कृष्ण, महावीर इनसे किसी को खतरा नहीं है. पाप मत करना, बेटियों को मत छेड़ना, देश का तिरंगा मत जलाना,सेना पर पत्थर नहीं फेंकना फिर किसी को डर नहीं है.’

ये भी पढ़ें- 36 मौतों का जिम्मेदार कौन? इंदौर बावड़ी हादसे में दोनों आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

’10 फीट नीचे दफना दिया जाएगा

BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा- ‘पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा, 10 फीट नीचे दफना दिया जाएगा. पुराने अपमान को नहीं भूला है भारत. जिन्ना की भूल रही होगी, नेहरू का दोष रहा होगा. बंटवारा आज भी हमें पसंद नहीं. राम के बेटे लव के लाहौर को हम याद करते हैं. कांग्रेसियों के नापाक इरादों ने पाकिस्तान बनाया है. पाकिस्तान की बात करने वाले जिन्ना की औलाद अब देश तो क्या विश्व के किसी कौने में पैदा नहीं होंगे. देश से गद्दारी करने वालों के हाथ-पैर तोड़ देंगे.’

ज़रूर पढ़ें