MP School Time Changed: कड़ाके की ठंड के बीच 5 जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली, अब सुबह 8.30 बजे से लगेगी पहली क्लास
प्रतीकात्मक फोटो
MP School Time Changed: कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिल रहा है. राजधानी भोपाल समेत 5 जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदल दी गई है. अब जिला शिक्षा अधिकारियों ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. इससे बच्चों को ठिठुरन से राहत मिलेगी.
भोपाल में बदला स्कूल का समय
पिछले 10 दिनों से राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. सुबह के समय सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. शीत लहर की वजह से वातावरण और ज्यादा ठंडा हो रहा है. नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की टाइमिंग सुबह 8.30 बजे कर दी है.
ये नियम सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड पर एक समान रूप से लागू होगा. इसके साथ ही इंदौर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से पारा 7 डिग्री के आसापास जा रहा है. इसे देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्कूल का समय बदलकर 9 बजे करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी इस निर्देश के पालन कराने के लिए कहा है.
भोपाल और इंदौर के अलावा खंडवा, सागर और शहडोल में विद्यालय का समय बदल दिया गया है. सागर और शहडोल में नर्सरी से 5वीं तक के लिए 9 बजे और खंडवा में ये समय सुबह 8.30 बजे हो गया है.
भोपाल-इंदौर में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल और इंदौर के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. दोनों ही शहरों में लगातार पारा 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, इंदौर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के 22 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.