MP SET 2024: मध्य प्रदेश SET परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
MP SET 2024: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2024 की तारीख घोषित हो गई है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है. MP SET परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 6 दिसंबर को एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे.
MP SET परीक्षा की तारीख घोषित
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2024 की परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड के जरिए आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी OMR शीट पर सवालों के जवाब देंगे. इस परीक्षा में कुल 20 विषय शामिल होंगे.
इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों के लिए 6 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. यानी इस दिन से अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- 6 दिसंबर को इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा
- सबसे पहले उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर MP SET Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार को अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करना होगा.
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें.
जानें एग्जाम पैटर्न
SET परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य पेपर (शिक्षण और अनुसंधान योग्यता) होगा, जो 100 अंकों का होगा. इस पेपर के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा. इसके बाद दूसरा पेपर चयनित विषय का होगा. इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा और इसमें 200 अंक होंगे.
क्या होती है राज्य पात्रता परीक्षा (SET)?
राज्य पात्रता परीक्षा (SET) यूजीसी-नेट परीक्षा की तरह होती है. इसे क्वॉलिफाई करने के बाद संबंधित राज्य में स्थित सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) हासिल करने की अर्हता मिलती है.