MP Weather: भोपाल में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजगढ़ में पारा 7.50 डिग्री सेल्सियस, IMD का कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
छत्तीसगढ़ का मौसम
MP Weather News: MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी लगातार अपना असर दिखा रही है और तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर और शाजापुर सहित कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है, जिससे ठंड और तेज हो गई है. इसी बीच, 22 नवंबर से दक्षिण-पूर्वी खाड़ी क्षेत्र में एक लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है.
प्रदेश में राजगढ़ जिला रहा सबसे ठंडा
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने प्रदेश में सर्दी और बढ़ा दी है. पिछले 15 दिनों से मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. बीते 24 घंटों में भोपाल, इंदौर सहित 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा और राजगढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भेड़ाघाट, जबलपुर में घना कोहरा छाया रहा और यही स्थिति शुक्रवार को भी बनी रहने की संभावना है.
प्रदेश के कई जिलों में तापमान 7 से 8 डिग्री
IMD के मुताबिक, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, नरसिंहपुर और शिवपुरी में शीतलहर दर्ज की गई, जबकि खंडवा और खरगोन में तीव्र शीतलहर चली. नरसिंहपुर में तापमान इतना गिरा कि ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बन गई. राजगढ़, पचमढ़ी, गिरवर, इंदौर, शिवपुरी और नौगांव प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल रहे. कई जगह न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह घना कोहरा और कड़ाके की ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं. दूसरी ओर कन्नौद, नर्मदापुरम, सागर, पृथ्वीपुर और भैरुंडा जैसे शहरों में न्यूनतम पारा 13 से 15 डिग्री के बीच रहा, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया भोपाल-इंदौर समेत 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
22 नवंबर से नया सिस्टम हो रहा एक्टिव
इस बार नवंबर की शुरुआत से ही ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भोपाल में 84 साल बाद नवंबर में इतनी ठंड दर्ज की गई है, जबकि इंदौर में पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है. पूरे महीने तेज सर्दी रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहने के बाद मामूली राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने 22 नवंबर से सक्रिय होने वाला लो-प्रेशर एरिया प्रदेश के मौसम में और परिवर्तन ला सकता है, लेकिन उससे पहले राज्य में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर जारी रहेगा.