Devi Ahilya Vistaar Samman: इंदौर के विकास पर सांसद शंकर लालवानी बोले- टीम वर्क से काम कर रहे हैं, देश की GDP में बड़ा योगदान

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: पीएम कहते हैं कि देश की जीडीपी बढ़ना चाहिए. जीडीपी बढ़ने में इंदौर का बहुत बड़ा योगदान है
MP Shankar Lalwani said that Indore has a huge contribution in the country's GDP

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश की जीडीपी में इंदौर का बहुत बड़ा योगदान

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: इंदौर मध्य प्रदेश का ही नहीं देश के बड़े शहरों में शुमार है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के नाते इसे मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी, स्टार्टअप और आईटी का हब बनता जा रहा है. लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक का मुकाम हासिल करके पूरे भारत में ही नहीं दुनिया में एक अलग स्थान कायम किया है. वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में भी अव्वल है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है.

ट्रांसपोर्टेशन की बात करें तो ये भारत के बेहतरीन शहरों में से एक है जहां देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश के छोटे-बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन और आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित राज्य का सबसे बड़ा शहर है. इसे चटोरों का शहर कहा जाता है जहां 100 से ज्यादा नमकीन वेराइटी चखने को मिलती है. इसी कारण इसे नमकीन कैपिटल भी कहा जाता है. मालवा ही नहीं मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन के बारे में चर्चा के लिए देवी अहिल्या विस्तार सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कई दिग्गज शामिल हुए. इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) से विस्तार न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूत (Brajesh Rajput) ने बात की

‘भारतीय जनता पार्टी में शुरू से रुझान था’

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जब इंजीनियरिंग कर रहा था तब मैं नौकरी भी कर रहा था. नौकरी करके आप परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं लेकिन आपको समाज के लिए कुछ करना है तो ऐसी फील्ड में आना होगा. मेरी पृष्ठिभूमि संघ से रही है. भारतीय जनता पार्टी में शुरू से रुझान था. सक्रिय राजनीति में रहा, पार्टी ने मुझे समय-समय पर मौका भी दिया. 15 साल तक नगर निगम में रहा, एक बार विपक्ष में भी रहा. सभापति भी बना, पार्टी ने मौका दिया तो बीजेपी का जिला अध्यक्ष बना. इंदौर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बना और पहली बार सांसद बना फिर दूसरी बार सांसद बना.

‘इंदौर ने हर क्षेत्र में काम किया है’

इंदौर सांसद ने कहा कि बीजेपी के जितने भी पूर्व महापौर रहे हैं, मंत्री और विधायक रहे हैं, मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्रीय मंत्री रहे हैं, उनका पुण्य प्रताप है कि शहर का विकास हुआ है. जब लोग बाहर से 2-3 साल बाद आते हैं तो उन्हें इंदौर बदला-बदला लगता है. इंदौर में लगातार विकास हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर हो या कनेक्टिविटी हो, रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक और आईटी हो इंदौर ने हर क्षेत्र में काम किया है. इंदौर क्लीनेस्ट सिटी ऑफ इंडिया है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं जो वोट के लिए दर-दर भटकूं

‘इंदौर के विकास के लिए टीम वर्क से काम करे हैं’

पीएम कहते हैं कि देश की जीडीपी बढ़ना चाहिए. जीडीपी बढ़ने में इंदौर का बहुत बड़ा योगदान है. ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री है. यहां से दो-दो मंत्री हैं कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट हैं. सभी मिलकर काम कर रहे हैं. टीम वर्क से काम किया जा रहा है.

‘सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रहा है’

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर शंकर लालवानी ने कहा कि इससे कोई परेशानी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट स्वयं इसकी निगरानी कर रही है.

ज़रूर पढ़ें