MP SIR: एमपी में 24 घंटे में दो BLO की मौत, काम के प्रेशर से बिगड़ रही तबीयत, भोपाल में 3 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

MP SIR Update: चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के कारण SIR का कार्य जारी है, हर जिले के कलेक्टर काम को लेकर सजग दिख रहे हैं. इसी बीच बुरी खबर सामने आ रही हैं, पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में दो बीएलओ की मौत हो चुकी है.
SIR form mistakes that may lead to jail or legal action during voter list revision

सांकेतिक तस्वीर

MP SIR: देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का कार्य जारी है. मध्य प्रदेश में भी ब्लॉक लेवल ऑफिसर (Block Level Officer) घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं. फॉर्म बांट रहे हैं, डाटा कलेक्ट कर रहे हैं और साथ ही फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं, लेकिन BLO पर काम का प्रेशर बढ़ता जा रहा है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के कारण SIR का कार्य जारी है, हर जिले के कलेक्टर काम को लेकर सजग दिख रहे हैं. इसी बीच बुरी खबर सामने आ रही हैं, पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में दो बीएलओ की मौत हो चुकी है.

काम का प्रेशर बनी वजह

BLO इन दिनों कॉलोनी की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. हाथों में फॉर्म और जरूरी दस्तावेज लेकर घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं. साल 2003 की लिस्ट में नामों को तलाशा जा रहा है. जिन वोटर्स का नाम दर्ज नहीं है, उनके दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. फॉर्म भरी गई डिटेल्स को चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का काम भी किया जा रहा है. इन्हीं सब काम के प्रेशर में कई हादसे हो रहे हैं. भोपाल के टीटी नगर में तैनात BLO कीर्ति कौशल को शनिवार को हार्ट अटैक आ गया, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायसेन के मंडीदीप में बूथ लेवल अधिकारी रमाकांत पांडे का निधन हो गया.

इसके अलावा दमोह में भी एक बीएलओ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काम के प्रेशर की वजह से बीएलओ को हार्ट अटैक आया. वहीं एक अन्य बीएलओ नारायण सोनी लापता बताए जा रहे हैं. पत्रिका की खबर के मुताबिक अब तक 4 BLO की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: भोपाल में पुलिसकर्मियों ने 250 रुपये के लिए बीच सड़क युवक को जमकर पीटा, दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड, जानें पूरा मामला

तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

भोपाल जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने विधानसभा क्रमांक क्षेत्र 151 नरेला के तीन BLO सुपरवाइजर और 3 बूथ लेवल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. काम में अनियमितता को लेकर नोटिस जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें