MP Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

MP Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश मिडिल और प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
mp_teacher

फाइल इमेज

MP Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मिडिल और प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट (MPSTST) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जानें कब होगी परीक्षा और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर मिडिल और प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट (MPSTST) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी esb.mp.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

MPSTST 2024 परीक्षा की शुरुआत 20 अप्रैल 2025 से हो रही है. इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

मिडिल और प्राइमरी स्कूल टीचर सिलेक्शन टेस्ट (MPSTST) 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर Admit Card – MP Middle & Primary Teacher Exam 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि और माता के नाम के पहले दो अक्षर तथा आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज करें.
  • लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा में साथ ले जाएं.

बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि और अपने माता के नाम के पहले दो अक्षर+ अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट डालकर लॉग इन करना होगा.

ये भी पढ़ें- MP News: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने बताया किस दिन खाते में आएंगे पैसे

1 घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी गई है. परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों का बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें- आंबेडकर जयंती पर MP में बवाल! मुरैना में फायरिंग से 1 की मौत, भिंड में हुई भयंकर लड़ाई

ज़रूर पढ़ें