MP पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 100 से ज्यादा DSP रैंक के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
एमपी पुलिस मुख्यालय
MP Transfer News: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली है. एक साथ बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. DSP रैंक के 100 से ज्यादा अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
114 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 3 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों के थोकबंद ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में DSP, ASP, SDOP समेत CSP रैंक के 114 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. सभी राज्य पुलिस सेवा के हैं और इन्हें अलग- अलग जिलों में पदस्थ किया गया है. वहीं, 100 से ज्यादा DSP इधर से उधर किए गए हैं.
आदेश जारी
गृह विभाग के उप सचिव बुद्धेश कुमार वैद्य ने तबादला आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में बताया गया है कि यह ट्रांसफर विभागीय कामकाज में सुधार की दृष्टि से किए गए हैं. निश्चित ही इससे कानून व्यवस्था में सुधार आएगा.
देखें लिस्ट

